विद्युत धारा के प्रभाव? | Effect of Electric Current in Hindi

हेलो दोस्तों,आज हम जानेगे की विद्युत धारा के प्रभाव क्या क्या है ? क्युकी दोस्तों, हम देखे तो दुनिया में विद्युत पे चलनेवाला कोई भी उपकरण होया मशीन हो कोइना कोई प्रभाव पड़ता ही है, तभी वो चालू होती है जब प्रभाव पड़ेगा तभी हमारा उपकरण चालू होगा प्रभाव नहीं पड़ना मतलब मशीन,उपकरण में कुछ खामी है तो दोस्तों,

आज हम आपके प्रश्न का उतर देने वाला हु की विद्युत धारा के प्रभाव क्या है ? तो दोस्तों ये आर्टिकल के जरिये आपको आपका डाउट क्लियर हो जायेगा और दोस्तों आपको कोईभी प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है तो चलिए पढ़ते है?

विद्युत धारा के प्रभाव  Effect of Electric Current in Hindi

विद्युत धारा प्रभाव क्या है? [What is electric current effect]

 दोस्तों, आज के टाइम की बात करे तो हमारे सारे उपकरण बिजली / विद्युत पे चलते है, और उसे चलने के लिए हमें विद्युत / बिजली की आवश्यक्ता की जरूर पड़ती है, हमारे घर में हो या किसी भी इंडस्ट्रीस में सारे उपकरण बिजली / विद्युत पर चलते है,

जैसे की फैन, टीवी, मोटर, फ्रिज, हीटर, लाइट, गीजर, इन्वर्टर, प्रेस इत्यादि ये सारे उपकरण जब भी चालू करते है, तब इनमे विद्युत धारा पसार होती है और उपकरण में कुछ न कुछ मूवमेंट होती है तभी हमारे सारे उपकरण चलना स्टार्ट करते है जैसे जैसे विद्युत धारा उपकरण में बहती है वैसे हमारे उकरण में अलग अलग प्रभाव पड़ता है

जैसे की मोटर को चालू करते ही वो घूमने लगती है, लाइट को चालू करते ही वो प्रकाश देती है, तो दोस्तों हम उपकरण को जब भी सप्लाई देते है उपकरण में कुछ ना कुछ प्रभाव पड़ता है उसे हम विद्युत धारा का प्रभाव कह सकते है

विद्युत धारा के कौन कौन से प्रभाव होते है ?

विद्युत धारा के प्रभाव नीचे दिखाए गए हैं।

1) ऊष्मीय प्रभाव [Thermal effect]

2) प्रकाश प्रभाव [Light effect]

3) चुंबकीय प्रभाव [Magnetic effect]

4) रासायनिक प्रभाव [chemical effect]

5) शारीरिक प्रभाव [physical effect]

अब हम इनमें से प्रत्येक के बारे में देखेंगे ?

1) ऊष्मीय प्रभाव [Thermal effect]

आगे हम देखेंगे कि एक चालक में प्रतिरोध होता है। प्रतिरोध के गुण के कारण, यह विद्युत धारा का विरोध करता है। इसके परिणामस्वरूप, ऊष्मा उत्पन्न होती है। विभिन्न धातुओं का अलग-अलग प्रतिरोध होता है। विद्युत धारा के इस प्रभाव से विद्युत मशीन में शक्ति हानि होती है। लेकिन इस प्रभाव का उपयोग हीटर में की गई विद्युत में किया जाता है। इसमें विद्युत कार्य ऊष्मा कार्य में परिवर्तित हो जाता है।

2) प्रकाश प्रभाव [Light effect]

जब किसी प्रतिरोध से बहुत अधिक धारा प्रवाहित होती है, तो ऊष्मा के साथ-साथ प्रकाश भी उत्सर्जित होता है। इस प्रभाव का उपयोग विद्युत क्षेत्रों में किया जाता है।

3) चुंबकीय प्रभाव [Magnetic effect]

जब एक कंडक्टर के माध्यम से करंट प्रवाहित होता है, तो कंडक्टर के चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। जब एक इंसुलेटेड कंडक्टर को कॉइल पर लपेटा जाता है और उसमें से करंट प्रवाहित किया जाता है, तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र चुंबक का क्षेत्र बन जाता है।

यदि करंट पासिंग DC प्रकार का है, तो एक स्थिर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है और यदि यह AC प्रकार का है, तो एक वैकल्पिक चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। यह प्रभाव बहुत उपयोगी है, क्योंकि इस प्रभाव के कारण मोटर, जनरेटर, ट्रांसफार्मर जैसी विद्युत मशीनें आदि काम करता है। बिजली की घंटी, बिजली का मीटर आदि भी इसी के प्रभाव से काम करते हैं।

4) रासायनिक प्रभाव [Chemical effect]

मोरथुथु, सिल्वर नाइट्रेट आदि जैसे पदार्थ के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है। जब ऐसा होता है तो पदार्थ के अणु अलग हो जाते हैं और धनात्मक (positive) आयन ऋणात्मक (negative) इलेक्ट्रोड की ओर तथा ऋणात्मक (negative) आयन धनात्मक (positive) इलेक्ट्रोड की ओर गति करते हैं। इसे विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव कहते हैं। इस प्रभाव का उपयोग कास्टिंग, ऑक्सीजन और धातु उत्पादन और धातु शोधन में किया जाता है।

5) शारीरिक प्रभाव [Physical effect]

मानव शरीर विद्युत का अच्छा संवाहक है। अर्थात् जब शरीर का कोई भाग किसी खुले चालक को विद्युत दाब से स्पर्श करता है, तो शरीर में विद्युत धारा प्रवाहित होती है। इस करंट का मान (value) वोल्टेज के मान (value) और शरीर के प्रतिरोध पर निर्भर करता है।

मानव शरीर का प्रतिरोध उसकी शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है। यदि शरीर शुष्क है, तो प्रतिरोध लगभग 100 किलो ओम (ohm) है और यदि शरीर गीला है, तो प्रतिरोध लगभग 1000 ओम (ohm) है। मानव शरीर से गुजरने वाली धारा लागत से प्रभावित होती है।

Conclusion

तो Friend’s उम्मीद है, की विद्युत धरा के प्रभाव? [Effect of Electric Current] ये आपको पता चल गया होगा और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा, अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के जर्रूर बताये और इलेक्ट्रिकल के Related आपको कोई भी Question हो तो कमेंट [comment] करके जरूर बताये. और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने FRIENDS को जरूर शेयर करे.

Electrical Soch से जुड़ने के लिए आपको दिल से Thank You

Leave a Comment

error: Content is protected !!