डीसी सिस्टम के विशेष अनुप्रयोग | Special Applications of DC Systems in Hindi

हेलो दोस्तों, आप सब लोगो ने मेरे पिछले आर्टिकल में ac और dc क्या है वो अच्छेसे जाना होगा और उम्मीद है, आपको आपके प्रश्न उतर मिल गया होगा और दोस्तों हमने ये भी जाना की ac और dc में  क्या अंतर है और उसमे भी आपको आपके प्रश्न का उतर मिल गया होगा, तो दोस्तों आज हम जानेगे की डीसी सिस्टम के विशेष अनुप्रयोग [Special Application of Dc System ] क्या है तो आईये जानते है ?

डीसी सिस्टम के विशेष अनुप्रयोग | Special Applications of DC Systems

1) इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में बड़ी क्षमता वाली डीसी सीरीज की मोटरों का इस्तेमाल होता है। इसके लिए डी.सी सप्लाई की जरूरत होती है।

2) रेडियो और टीवी ट्रांसमीटर के लिए उपयोग किया जाता है।

3) इलेक्ट्रोलिसिस, इलेक्ट्रोफॉर्मिंग और इलेक्ट्रोप्लेटिंग जैसी इलेक्ट्रोकेमिकल प्रक्रियाएं डी.सी पर चलती हैं।

4) डी.सी पावर का उपयोग तांबा, एल्यूमीनियम आदि के उत्पादन में किया जाता है।

5) डी.सी पावर का उपयोग उच्च वोल्टेज डीसी ट्रांसमिशन (HVDCT) में किया जाता है।

6) अल्टरनेटर और सिंक्रोनस मोटर्स के उत्तेजना [excitation] और बड़े इलेक्ट्रोमैग्नेट के लिए डी.सी की आवश्यकता होती है।

7) डी.सी का उपयोग बैटरी चार्ज करने, थिएटर की रोशनी और आर्क लैंप आदि के लिए किया जाता है।

8) पावर स्टेशन, सब स्टेशन आदि में उपकरणों की सुरक्षा प्रणाली डी.सी पर काम करती है।

9) टीवी, रेडियो, टेप रिकॉर्डर आदि जैसे अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्किट डी.सी आपूर्ति पर चलते हैं।

10) डी.सी वेल्डिंग ac वेल्डिंग से बेहतर है।

11) डी.सी मोटर दोनों दिशाओं में गति नियंत्रण के लिए उपयोगी है।

Conclusion

तो Friend’s उम्मीद है, की डीसी सिस्टम के विशेष अनुप्रयोग [ Special Applications of DC Systems ] ये आपको पता चल गया होगा और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा, अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के जर्रूर बताये और इलेक्ट्रिकल के Related आपको कोई भी Question हो तो कमेंट [comment] करके जरूर बताये. और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने FRIENDS को जरूर शेयर करे.

Electrical Soch से जुड़ने के लिए आपको दिल से Thank You

Leave a Comment

error: Content is protected !!