हेलो दोस्तो, मेंटेनेंस क्या है क्यों करते है और मेंटेनेंस के टाइप क्या है वो भी हम ने जाना तो दोस्तों आज के टॉपिक में जानेगे की ओवरहॉल रखरखाव क्या है और उसमे क्या करते है?
Contents
ओवरहॉल रखरखाव क्या है? [what is overhaul maintenance]
ओवरहॉल रखरखाव में मशीन को बंध कर के उसमेसे जरुरी पार्ट को अलग किया जाता है और जो पार्ट घिष गया हो उसे बदला जाता है और फिर मशीन को अस्सेम्ब्ल करके ग्रीस ,आयल दाल के उसे टेस्ट किया जाता है फिर कमीशन करते है।
ओवरहॉल रखरखाव मे करते है?
इलेक्ट्रिक मशीनमें ओवरहॉल में क्या क्या करते है वो हम निचे दिए गए टॉपिक से जानेगे ?
(1) विसुअल इंस्पेक्शन [Visual Inspection]
मशीन का विसुअल इंस्पेक्शन किया जाता है।
(2) मशीन के पार्ट को अलग करना
मशीन के जरुरी पार्ट को अलग किया जाता है पर हर पार्ट को अलग करना जरुरी नहीं है।
(3) सफाई [Cleaning]
पानी, डिटर्जन सोल्युशन, केरोसिन, पेट्रोल, कार्बन टेट्राक्लोरिड की मदद से मशीन को और मशीन में से निकालें हुए भागो की सफाई की जाती है।
(4) घिस गए पार्ट की बदली
मशीन में जो भी पार्ट घिष गया हो यातो खराब हो गए हो उसे बदला जाता है।
(5) वाइंडिंग की सफाई और रीवार्निश
वाइंडिंग पे धुल जमना,कचरा,ऑइल को कपडे से साफ करे फिर ब्लोअर से भी साफ करे फिर सॉल्वैंटकी मदद से साफ कीजिये और रीवार्निसिंग की जरूर लगे तो रीवार्निसिंग करनेमे आती है।
(6) सुकाना [Dry]
मशीन में रीवार्निसिंग किया हुआ है तो उसे सुकाना पड़ता है।
(7) बेरिंग, ऑइल, ग्रीश की बदली
मशीन में बेरिंग खराब हो तो उसे बदला जाता है और सही हो तो केरोसिन की मदद से सही से साफ़ कर के योग्य ग्रिड का ग्रीस भरते है और लगते है।
(8) असेम्बल [Assemble]
जो भी मशीन से खोले हुआ पार्ट हो उसे जिस तरीके से खोला हो वैसे ही फिट किया जाता है
(9) परीक्षण [Test]
मशीन को असेम्बल कर के उस मशीन का परीक्षण किया जाता है और देखा जाता है की Overhaul Maintenance के टाइम उसमे कोई खामी तो नहीं रह गयी हो और जो पहले खराबी थी वो सही हो गयी है या नहीं वो देखा जाता है।
(10) पुन: प्रस्थान [Re-Departure]
जहा से मशीन को निकाला गया हो वहा वापस रखा जाता है और जैसे overhaul maintenance के पहले था ठीक वैसे ही रख दिया जाता है।
यह भी पढ़े:
FAQ
ओवरहाल [Overhaul] और रखरखाव [Maintenance] में क्या अंतर है? [Difference Between Overhaul and Maintenance]
ओवरहॉल रखरखाव में मशीन को बंध कर के उसमेसे जरुरी पार्ट को अलग किया जाता है और जो पार्ट घिष गया हो उसे बदला जाता है और फिर मशीन को अस्सेम्ब्ल करके ग्रीस ,आयल दाल के उसे टेस्ट किया जाता है फिर कमीशन करते है और मेंटेनेंस [Maintenance] यानि किसीभी मशीन में आने वाली कोईभी हानि,खराबी,समस्या आने पर उसे ठीक करना,देखभाल करना।
ओवरहालिंग के विभिन्न प्रकार क्या हैं? [Types of Overhaul Maintenance]
[Planned] नियोजित, पूर्वानुमानित [Predictive], निवारक [Preventive], गैर-नियमित [non-Routine] और शटडाउन रखरखाव [Shutdown Maintenance] ओवरहाल के मुख्य रूप हैं।
ओवरहाल और अनुसूचित रखरखाव के बीच क्या अंतर है? [Difference Between overhaul maintenance and schedule maintenance]
निर्धारित रखरखाव [Schedule Maintenance] में मशीन को पूरी तरह से खोलना शामिल नहीं है। रखरखाव मशीन को चालू या बंद करके किया जाता है। इसमें निरीक्षण, सफाई, स्नेहन, ग्रीसिंग, वार्निशिंग आदि शामिल हैं।
Conclusion
तो Friend’s उम्मीद है, की ओवरहॉल रखरखाव क्या है? और उसमे क्या करते है? [what is 0verhaul maintenance] ये आपको आसानी से पता चल गया होगा और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा, अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के जर्रूर बताये और इलेक्ट्रिकल के Related आपको कोई भी Question हो तो कमेंट [comment] करके जरूर बताये और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने FRIENDS को जरूर शेयर करे।
Electrical Soch से जुड़ने के लिए आपको दिल से Thank You