हेलो दोस्तों, आज के टाइम की बात करे तो बिजली हमारे लाइफ का हिस्सा बन चुकी हैं और हमारे daily लाइफ में जो भी इक्विपमेंट उपयोग करते है वो सब बिजली पे चलते है, वैसे देखा जाये तो बिजली का उपयोग हम फैन, लाइट, मोटर, विभिन्न प्रकार की मशीन, को चलाने के लिए किया जाता है।
Contents
विद्युत धारा किसे कहते है? [What is electric current]
जब किसी परमाणु के सबसे बाहरी कक्ष में चार से कम इलेक्ट्रॉन होते हैं, तो इन इलेक्ट्रॉनों को मुक्त इलेक्ट्रॉन कहा जाता है। धातु में यह है। जब इस धातु चालक के सिरों के बीच विद्युत धारा लगाई जाती है, तो ये मुक्त इलेक्ट्रॉन एक सिरे से दूसरे सिरे तक गति करते हैं। इलेक्ट्रॉनों पर आवेश होता है इसलिए आवेश एक सिरे से दूसरे सिरे तक गति करता है। इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह को विद्युत धारा [Electric Current] कहते हैं।
विद्युत धारा को ‘I’ के चिन्ह द्वारा प्रदर्शित करते हैं।
विद्युत धारा का सूत्र ? [Formula of electric Current]
I = Q/t *A
विद्युत धारा (I)
आवेश (Q)
समय (t)
विद्युत धारा का मात्रक क्या है? [ What is the unit of electric current]
S.I. पद्धति में विद्युत धारा का मात्रक ‘एंपियर’ [Ampere] होता है।
आवेश की इकाई कूलॉम [Coulomb] है। यदि एक कूलॉम [Coulomb] आवेश एक स्थान से एक सेकंड में गुजरता है, तो धारा को एक एम्पीयर [Ampere] कहा जाता है।
विद्युत धारा का S.I. मात्रक (unit)
Ampere = Coulomb / second
A = 1C / 1s
धारा किसे कहते है? [What is current]
इस प्रकार किसी चालक के अनुप्रस्थ काट से प्रति सेकंड प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश को धारा [current] कहते हैं।
एम्पीयर किसे कहते है? [What is ampere]
यदि प्रति सेकंड एक कूलॉम (coulomb) का आवेश प्रवाहित होता है, तो धारा को एक एम्पीयर (Ampere) कहा जाता है।
विद्युत धारा के प्रकार [Types of Electric current] –
विद्युत धारा के दो प्रकार होते हैं
1. प्रत्यावर्ती धारा [Alternating Current]
2. दिष्टवर्ती धारा [Direct Current]
(1) प्रत्यावर्ती धारा [Alternating Current] –
यदि किसी परिपथ में धारा की दिशा लगातार बदलती रहती है तो उसे प्रत्यावर्ती धारा [Alternating Current] कहते हैं।
(2) दिष्टवर्ती धारा [Direct Current] –
यदि किसी परिपथ में धारा एक ही दिशा में बहती है तो उसे दिष्ट धारा [Direct Current] कहते हैं।
Conclusion
तो Friend’s उम्मीद है, की विद्युत धारा किसे कहते है? [What is electric current in Hindi] ये आपको पता चल गया होगा और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा, अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के जर्रूर बताये और इलेक्ट्रिकल के Related आपको कोई भी Question हो तो कमेंट [comment] करके जरूर बताये. और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने FRIENDS को जरूर शेयर करे।
Electrical Soch से जुड़ने के लिए आपको दिल से Thank You