हेलो फ्रेंड्स, इलेक्ट्रिसिटी क्या है,ये हम जानते हे और आज ये आर्टिकल पढ़ रहे हे वो भी किसी उपकरण के जरियेही पढ़ रहे हे,और हमें पता हे की ये बिजली से चलता है,हमें ये भी पता हे की हमारे पास मौजूद हर एक चीज इलेक्ट्रिसिटी चलती है पर ये नहीं पता की इलेक्ट्रिसिटी के 2 प्रकार है,और इन 2 प्रकारसेही हमारे पास मौजूद उपकरण चलते है पर हम ये नहीं जानते की कोनसा उपकरण किस प्रकार की बिजली से चलता है तो आईये जानते है की AC और DC क्या है,खोज किशने की और क्यों की ?
Contents
AC का पूरा नाम और उसकी व्याख्या(Definition) क्या है?
दोस्तों, AC का पूरा नाम ALTERNATING CURRENT [अल्टरनेटिंग करंट ] है, हमारे दैनिक जीवन में घर हो या बहार ज्यादातर अल्टरनेटिंग करंट use करते, है जैसे की Lights,Fan, TV,Washing मशीन etc
AC की परिभाषा [Definition]:- प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) एक विद्युत धारा है जो समय-समय पर दिशा को उलटती है, प्रत्यक्ष धारा (Direct Current) के विपरीत जो केवल एक दिशा में बहती है
DC का पूरा नाम और उसकी व्याख्या(Definition) क्या है?
DC का पूरा नाम DIRECT current [डायरेक्ट करंट ] है,हम हमारे लाइफ में सुबह उठते ही पहले मोबाइल को देखते है पर उसमे use होनेवाली करंट ही डायरेक्ट करंट है ये हमें नहीं पता था पर आज के टॉपिक से हमें आसान तरीके से पता चल गया.
DC की परिभाषा [Definition]:-डीसी करंट को विद्युत आवेश के एक अप्रत्यक्ष प्रवाह के रूप में परिभाषित किया गया है। डीसी करंट में, इलेक्ट्रॉन ऋणात्मक आवेश के एक क्षेत्र से सकारात्मक दिशा के एक क्षेत्र में बिना किसी परिवर्तन के चलते हैं। यह प्रत्यावर्ती धारा (AC) सर्किटों के विपरीत है जहां करंट दोनों दिशाओं में प्रवाहित हो सकता है
डायरेक्ट करंट की खोज किसने की और क्यों की ?डायरेक्ट करंट की खोज कैसे हुई ?
ये बात है 1791 की अलेक्क्षेंडर वोलटा[Alessandro volta] के दोस्त लुइगी गलवाणी [Luigi Galvani] ने घोषणाकी की मेंढक की मासपेशीओ के साथ दो अलग अलग मेटल्स को संपर्क में लाने से इलेक्ट्रिक करंट उत्पन्त होता है,गलवाणीने इस फोम को एनिमल्स Animal elecrtricity कहा पर वोलटा इस से प्रभावित नहीं थे उनका मानना था की इलेक्ट्रिक करंट डिफरेंट मेटल्स की वजहसे उत्पन्त हुआ हे फिर उसे मेटल इलेक्ट्रिसिटी बोलना चाहिए ,उन्होंने 1792 में अकेलेही मेटल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना सुरु कर दिया आखिरकार 1800 में वोल्टास को सफलता प्राप्त हुई और उन्होंने बैटरी [Battery] की खोज कर दी,यह बैटरी ज़िंक और कॉपर अल्टेरनेटिंग लेयर से बनी थी जिसे साल्ट वाटर या सोडियम हाइड्रोक्सीडे में भिगोया जाता था,वोलटा के इस अविष्कार ने जल्द ही इलेक्ट्रिकल एक्सपेरिमेंट के ऊपर एक नयी लहर का नेतृत्व किया,वोल्टा की यह इलेक्ट्रिक बैटरी DC इलेक्ट्रिक करंट को उत्पन्त करती थी.
1820 में Hence Christian Oristed ने देखा की जब भी किसी वायर से इलेक्ट्रिक करंट पास होता है तो वायर के अराउंड चुंबकीय क्षेत्र [magnetic field] आ जाती है,1921 में Michael faraday उसके ऊपर काफी रिसर्च किया और एक्सपेरिमेंट भी किये उन्होंने देखा की एक वायर को जिसमे इलेक्ट्रिक करंट फ्लो कर रहा है उसे मैग्नेट के पास ले जाते है तो वायर के ऊपर एक फाॅर्स लगता है यहाँ से Faraday’s ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक मोटर का आविष्कार कर डाला जो की एक DC मोटर थी.Faraday’s ने अभी भी अपने एक्सपेरिमेंट जारी रखें 1831 उन्होंने एक डायनेमो की खोज कर डाली.
जिसके बाद 1879 में थॉमस अल्वा एडिशन ने अपनी कड़ी मेहनत अपने एक्सपेरिमेंट [Experiment] में लगा दी और 999 बार वे एक्सपेरिमेंट फ़ैल हो गए पर फिर भी उन्होंने हर नहीं मानी और दूसरे दिन खुद को लैब में बंध कर के अपने एक्सपेरिमेंट को आगे बढ़ाया और इलेक्ट्रिक बल्ब का अविष्कार कर डाला.अब एडिशन ने अपनी इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन की कंपनी शुरू कर दी, जिनमे DC जनरेटर का USE किआ करता था पर DC जनरेटर कमी ये थी की वो DC करंट निकालता था DC करंट को 2 या 3 किलोमीटर तक ही ट्रांसमिट किया जा सकता था इस से दूर नहीं इससे नुकसान था की हर 2,3 किलोमीटर की रेंज[Range] में प्रोडक्शन हाउस लगाना पड़ता था.
अल्टेरनेटिंग करंट की खोज किसने की और क्यों की ?[अल्टेरनेटिंग करंट की खोज कैसे हुई ?]
एडिशन की कंपनी में निकोला टेसला नाम का एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी काम करता था और निकोला टेसला अपना एक्सपेरिमेंट अल्टेरनेटिंग करंट AC के ऊपर कर रहा था,उन्होंने AC के ऊपर काफी रिसर्च की ली थी उंहोने ये सब एक्सपेरिमेंट के बारे में एडिशन को बताया पर एडिशन ने अपनाने से इंकार कर दिया और कहा की आपको जो भी एक्सपेरिमेंट कर ने हे हमारी DC Generator के ऊपर करे इसके बाद निकोला ने उनकी इस कंपनी को छोड़ टेसला दिया और AC जनरेटर और AC मोटर के ऊपर काम करना सुरु कर दिया अंत में 1887 में टेसलाने AC जनरेटर और AC मोटर का आविष्कार कर दिया और इलेक्ट्रिसिटी को दूर तक ट्रांसफर [Transformer] करने के योग्य बना दिया अब एक ही जगा से कोसो किलोमीटर दूर तक इलेक्ट्रिसिटी को भेजा जा सकता था ये ही से इलेक्ट्रिकसिटी की एडवांसमेन्ट सुरु हो गयी और डिफरेंट डिफरेंट टेक्नोलॉजी आने सुरु हो गयी.
तो Freinds उम्मीद है, की अलटरनॅटिंग करंट और डायरेक्ट करंट क्या है खोज किसने की और क्यों की ? ये आपको आसानी से पता चल गया होगा और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा,अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के जर्रूर बताये और इलेक्ट्रिकल ke Related आपको कोई भी Quetion हो तो कमेंट[comment] करके जरूर बताये.और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने FRIENDS को जरूर शेयर करे.
Electricalsoch से जुड़ने के लिए आपको दिल से Thank You