विद्युत ऊर्जा के स्त्रोत क्या है? | what is the source of electrical energy

हेलो दोस्तों,आज हम जानेगे की विद्युत ऊर्जा के स्त्रोत क्या है ? [ What is the source of electrical energy] तो आईये जानते है?

विद्युत ऊर्जा के स्त्रोत क्या है

विद्युत ऊर्जा के दो प्रकार के स्रोत हैं।

1) डायरेक्ट करंट जनरेटिंग सोर्स

2) प्रत्यावर्ती धारा (Alternating current) उत्पन्न करने वाला स्रोत

मुख्य रूप से दो स्रोत हैं जो डायरेक्ट करंट उत्पन्न करते हैं।

a) बैटरी (Battery)

b) Dc Generator

मुख्य रूप से प्रत्यावर्ती धारा (Alternating current) उत्पन्न करने वाला स्रोत हैं जो प्रत्यावर्ती धारा (Alternating current) उत्पन्न करते हैं।

c) अलटरनेटर (alternator)

a) बैटरी (Battery)

बैटरी रासायनिक (Chemical) ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है। बैटरी डायरेक्ट करंट का एक स्रोत है। इसके दो छोर हैं सकारात्मक (Positive) और नकारात्मक (Negative)। जब लोड बैटरी से जुड़ा होता है, तो बैटरी के सकारात्मक (Positive) छोर से लोड के माध्यम से और नकारात्मक (Negative) छोर से बैटरी में प्रवाहित होता है।

b) Dc Generator

यह एक घूर्णन (rotating) विद्युत मशीन है। इसमें आर्मेचर, फील्ड और कम्यूटेटर जैसे मुख्य भाग होते हैं। प्राइम मूवर की सहायता से आर्मेचर को घुमाकर यांत्रिक शक्ति को विद्युत कार्य में परिवर्तित किया जाता है। डीसी जेनरेटर डी.सी. के रूप में विद्युत कार्य करता है

c) अलटरनेटर (alternator)

एक स्रोत जो प्रत्यावर्ती धारा (alternating current) उत्पन्न करता है उसे अल्टरनेटर कहा जाता है। अल्टरनेटर भी एक घूर्णन (Rotating) विद्युत मशीन है। इसे ए.सी जनरेटर (AC generator) भी कहा जाता है।

अल्टरनेटर ac के रूप में विद्युत कार्य करता है। इसके भी दो मुख्य भाग हैं, फ़ील्ड और आर्मेचर। अल्टरनेटर के आर्मेचर या फील्ड के लिए एक prime mover (स्टीम टर्बाइन या वाटर टर्बाइन) की सहायता से घुमाया जाता है। अतः यांत्रिक कार्य विद्युत कार्य में परिवर्तित हो जाता है।

Conclusion

तो Friend’s उम्मीद है, की विद्युत ऊर्जा के स्त्रोत क्या है ? [what is the source of electrical energy] ये आपको पता चल गया होगा और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा, अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के जर्रूर बताये और इलेक्ट्रिकल के Related आपको कोई भी Question हो तो कमेंट [comment] करके जरूर बताये.और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने FRIENDS को जरूर शेयर करे.Electrical Soch से जुड़ने के लिए आपको दिल से Thank You

Leave a Comment

error: Content is protected !!